शासकीय कर्मचारियों के तबादलों से हटेगा प्रतिबंध,जिलों को हफ्ते भर के अंदर मिलेंगे प्रभारी मंत्री,सभी मंत्रियों के जिले तय घोषणा होना बांकी

मप्र की मोहन सरकार जल्द ही तबादलों से प्रतिबंध हटाने जा रही है| बताया जा रहा है कि शासकीय कर्मचारियों के तबादले प्रभारी मंत्रियों की अनुशंसा पर होने है लिहाजा अभी तक प्रभारी मंत्रियों की घोषणा नहीं हो पाई है जिसके कारण तबादलों पर लगी रोक को सरकार ने नहीं हाटाया है| अब सूचना मिली है कि मंत्रियों को प्रभार वाले जिले देने पर सहमति बन गई है| कैबिनेट मंत्रियों को दो जिले तो राज्य मंत्रियों को एक जिले की कमान सौंपी जाएगी| कुछ मंत्रियों ने अपने मन पसंद जिले बता कर सीएम यादव को थोड़ा परेशान जरुर किया था लेकिन सभी की बात सुनते हुए सीएम यादव ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों की सूची तैयार कर ली है| उम्मीद की जा रही है कि इसी हफ्ते मंत्रियों को प्रभार वाले जिले सौंप दिए जाएंगे| सूचना यह भी है कि 15 अगस्त के बाद जो भी कैबिनेट बैठक होगी उसमें तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया जाएगा| 15 दिन के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाया जाएगा उसी समय सीमा में सभी अधिकारी कर्मचारी अपने तबादलों के लिए संबंधित विभागों में आवेदन कर पाएंगे लेकिन जिस कर्मचारी का तबादला होगा उसकी अनुशंसा जिले का प्रभारी मंत्री करेगा तभी कर्मचारियों का तबादला हो पाएगा| कुल मिला कर राज्य सरकार ने अपनी तरफ से तैयारी कर ली है|
What's Your Reaction?






