बीजेपी जिला अध्यक्षों की रायशुमारी हुई खत्म,31 दिसंबर की रात जारी हो सकती है सूची
मप्र बीजेपी में जिला अध्यक्षों के लिए रायशुमारी का दौर खत्म हो चुका है। सभी जिलों के पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी है। हांलाकि जिला अध्यक्षों के चुनाव में इस बार काफी खींचतान का दौर चला है। विधायक,मंत्री और सांसदों को अपने हिसाब से जिला अध्यक्ष चाहिए था। सिंधिया समर्थक मंत्री अपने अध्यक्ष चाहते थे,सागर में भूपेन्द्र सिंह अपना और गोविंद सिंह राजपूत अपना अध्यक्ष चाहते थे,विंध्य के सभी जिलों में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला अपने हिसाब से अध्यक्ष चाहते थे,प्रदेश नेतृत्व अपने हिसाब से अध्यक्ष चाहता था। इन सभी बातों को देखते हुए शुक्रवार की शाम प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आपस में बैठक कर सभी जिलों की यथा स्थिति समझने का प्रयास किया गया है। बैठक के दौरान 80% से अधिक जिलों पर सहमति बन गई है। कुछ कठिन जिलों को लेकर घोषणा रुकी हुई है। Mukhabirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात जिला अध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है। जिला अध्यक्षों की सूची को तीन चरणों में भी जारी किया जा सकता है।
What's Your Reaction?