भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 वर्ष का प्लान तैयार करेगी सरकार

Sep 22, 2024 - 07:40
 0  44
भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 वर्ष का प्लान तैयार करेगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने की कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। इसके लिए आगामी 25 वर्षों का प्लान तैयार किया जाएगा। सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य पूरे किये जायें। भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत रायसेन, मंडीदीप, सलामतपुर और सांची तक का क्षेत्र, राजगढ़ तथा पीलुखेड़ी क्षेत्र, बैरसिया तथा सूखी सेवनिया क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बेहतर ढंग से तैयार की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल शहर सहित जिले के अन्य स्थानों पर फ्लाई-ओवर का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो। भोपाल में बड़े तालाब का स्वरूप प्रभावित हुए बगैर एलिवेटेड कॉरिडोर का प्लान तैयार करें। सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पतालों के भवन निर्माण समय पर किये जाये। अृमत योजना के कार्यों को निर्धारित कार्ययोजना के तहत पूरा करें। आदमपुर बायो-सीएनजी प्लांट का कार्य और कचरे का निष्पादन आधुनिक तकनीक से पूरा हो। जिले में सीवेज, जल व तालाबों का पुनरोत्थान कार्य के लिए लगभग 1522 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow