पटवारी विरोधी अदृष्य खेमे ने रोकवाई एमपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी,अभी और लंबा समय लगने की उम्मीद

Aug 1, 2024 - 08:09
 0  23
पटवारी विरोधी अदृष्य खेमे ने रोकवाई एमपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी,अभी और लंबा समय लगने की उम्मीद

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी अदृष्य खेमे के कारण रुक गई है| जबकि कार्यकारिणी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और जितेन्द्र प्रताप सिंह लगातार ऐलान कर चुके हैं कि अगले दस दिनों में प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया जाएगा| गौरतलब है कि जीतू पटवारी को छह महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है अध्यक्ष बने और अब तक वो अपनी प्रदेश कार्यकारिणई घोषित नहीं कर पाए हैं| पार्टी सूत्रों का कहना है कि जीतू पटवारी ने पार्टी के अंदर चल रही गुटवाजी को खत्म करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए लेकिन पार्टी में उनके खिलाफ ही इतनी गुटवाजी है कि कार्यकारिणी को घोषित करने में काफी वक्त लग रहा है| जीतू पटवारी ने कई विरोधियों को बाहर करने का भी काम किया है लेकिन जैसे ही एक को बाहर करते हैं तो दूसरा अदृष्य विरोधी सामने आ जाता है| इंदौर के अजय चौरड़िया को भी बगैर किसी सुनवाई के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया| जबकि अजय चौरड़िया ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी की अनुशासन समिति के सामने उनकी सुनवाई भी नहीं की गई औऱ बाहर कर दिया गया| दरअसल इंदौर में अक्षय बम कांड अब भी जीतू पटवारी के गले की फांस बना हुआ है क्योंकि अक्षय बम को जीतू पटवारी का करीबी माना जाता था और इसी लिए उन्हे इंदौर से लोकसभा का टिकट दिया गया था लेकिन उन्होने ऐन मौके पर पार्टी से किनारा कर इंदौर लोकसभा चुनाव में पार्टी को बेसहारा कर दिया था| अक्षय बम के पार्टी और उम्मीदवारी छोड़ने के बाद से ही कांग्रेस में जीतू पटवारी के खिलाफ एक अदृष्य खेमा सक्रिय हो गया जिसकी काट जीतू पटवारी अब तक नहीं ढूढ़ पाए और कार्यकारिणी को अंतिम रुप भी नहीं दे पाए हैं|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow