संविदा और आउटसोर्स के कर्मचारियों का सदन में उठा मामला,सरकार ने कहा मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन

Mar 21, 2025 - 12:19
 0  470
संविदा और आउटसोर्स के कर्मचारियों का सदन में उठा मामला,सरकार ने कहा मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन

कांग्रेस विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर ने विधानसभा में संविदा कर्मियों के भविष्य का मुद्दा उठाया है। सरकार की तरफ से मंत्री कृष्णा गौर ने जवाब देते हुए कहा कि संविदा कर्मियों को शासकीय सेवकों की भांति उपादान भुगतान अंतर्गत राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ प्रदान किए जाने का प्रावधान है। जवाब में मंत्री कृष्णा गौर ने यह भी बताया कि संविदा कर्मियों को राज्य शासन के नियमित पदों के विरुद्ध पदस्थ किए जाने का प्रावधान नहीं है। मामले में मंत्री कृष्णा गौर ने यह भी बताया कि संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के समान अगले चार महीने में सुविधाएं मिलना प्रारंभ हो जाएंगी। वहीं संविदा कर्मियों का मामला उठने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया ने आउटसोर्स कर्मचारियों का मामला उठाया जिसका जवाब देते हुए मंत्री उदयप्रताप सिंह ने कहा कि।आवश्यकता के अनुसार सभी विभागों में आउटसोर्स के कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता है। इनके लिए सरकार के पास कोई कार्ययोजना नहीं है। पर्मानेंट कर्मचारियों की तरह आउटसोर्स कर्मचारियों को कोई सुविधा नहीं दी जा सकती है। शैलेन्द्र जैन ने कहा कि संविधा कर्मियों के लिए सरकार को कोई ठोस रणनीति बनाई जानी चाहिए। जिस पर राज्य सरकार की ओर से कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow