कांग्रेस के हाथ लगा चिराग,घिसते ही निकलेगी घोटालों की परत,विधानसभा में और तेज होगा कांग्रेस का विरोध

Jul 1, 2024 - 15:54
 0  114
कांग्रेस के हाथ लगा चिराग,घिसते ही निकलेगी घोटालों की परत,विधानसभा में और तेज होगा कांग्रेस का विरोध

कांग्रेस पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में इस बार अच्छा होमवर्क किया है| उमंग सिंघार के नेतृत्व में सभी विधायक अभी तक एकजुट भी नजर आए हैं| जिस प्रकार से सदन में कांग्रेस के सभी विधायक दाखिल हुए उससे यह समझ में आ गया कि कांग्रेस विधायकों के मनसूबे इस बार ठीक नहीं हैं मतलब साफ है कि कांग्रेस के हाथ में अल्लादीन का एक ऐसा चिराग लग गया है जिसको घसने पर घोटालों की एक बड़ी परत मिलने वाली है| दरअसल नर्सिंग घोटाले के मामले में पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर कांग्रेस पार्टी ने मिली भगत का आरोप लगाया है| कांग्रेस का आरोप है कि इस पूरे मामले में विश्वास सारंग दोषी हैं और जिस मंत्री के विरोध में न्यायालय में प्रकरण चल रहा है जिस पर लगातार घोटाले के आरोप लगाए जा रहे हैं उस मंत्री का नैतिकता के आधार पर इस्तीफा होना चाहिए| जांच पूरी होने और न्यायालय का फैसला आने के बाद सरकार उन्हे फिर मंत्री बना दे कांग्रेस को उससे कोई दिक्कत नहीं होगी| फिलहाल प्रदेश के लाखों छात्रों के भविष्य का सवाल है जिस प्रकार से नर्सिंग घोटाला सामने आया है और उस पूरे मामले में राज्य सरकार बचती नजर आ रही है उससे यह स्पष्ट है कि सरकार अपने मंत्री को बचाना चाहती है| नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खुले तौर पर आरोप लगाया कि अगर सरकार सही है और भाजपा सरकार के नेतृत्व में कोई घुटाला नहीं हुआ है तो फिर सरकार सदन में चर्चा से क्यों बचना चाहती है| उमंग सिंघार ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि सरकार जब तक नर्सिंग घोटाले पर चर्चा नहीं करेगी तब तक सदन में पक्ष औऱ विपक्ष के बीच गतिरोध चलता रहेगा| उमंग सिंघार ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार हमेशा कांग्रेस पार्टी पर ही आरोप मढ़ती आई है कि वो सदन की कार्रवाई को चलने नहीं देती है लेकिन विपक्ष का तो काम ही है कि जो गलत हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठाना है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow