बीजेपी जिला अध्यक्षों को मिले ‘पत्र’ ने बढ़ाई टेंशन,माथे पर दिख रही चिंता की लकीरें

मध्य प्रदेश भाजपा अपने कैडर के लिए जानी जाती है। आए दिन प्रदेश नेतृत्व की तरफ से कार्यकर्ताओं को नए-नए काम भी दिए जाते हैं। लेकिन इन दिनों बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व की करफ से जिला अध्यक्षों को मिला पत्र चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल बीजेपी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जिला अध्यक्षों को महामंत्री भगवानदास सबनानी की तरफ से एक पत्र दिया गया और सभी से कहा गया कि इस पत्र को ध्यान से पढ़ लें और दूसरे को पत्र की जनकारी नहीं देनी है। जिला अध्यक्षों के हाथ में जैसे ही पत्र लगा सभी जिला अध्यक्ष पत्र को पढ़ने लगे। पत्र को पढ़ने के बाद सभी जिला अध्यक्षों के माथे की शिकन साफ देखने को मिल रही थी। पत्र में क्या लिखा था यह तो कोई जिला अध्यक्ष नहीं बता रहे हैं लेकिन यह माना जा रहा है कि उसमें कुछ गंभीर बातें लिखी हैं जिसमें दो टूक शब्दों में यह कहा गया है कि पूर्व जिला अध्यक्षों को नजर अंदाज बिल्कुल नहीं करना है उनके अलावा जिला स्तर पर पार्टी के जो वरिष्ठ नेता हैं उन्हे भी पार्टी की हर रायशुमारी और कार्यक्रम में शामिल करना है। इन सब बातों के बाद जिला अध्यक्षों के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं। आमतौर पर एक ही पार्टी में नेताओं के बीच राजनीतिक प्रतिद्वदिता चलती रहती है लिहाजा जिस प्रकार से पार्टी नेतृत्व की तरफ से वरिष्ठ नेताओं और पूर्व जिला अध्यक्षों की उपेक्षा नहीं करने का निर्देश दिया गया है वो वर्तमान जिला अध्यक्षों के स्वाभिमान पर ठेस पहुंचाने जैसा हो गया है। पत्र मिलने के बाद कई जिला अध्यक्ष टेंशन में आ गए हैं कि वो पूर्व जिला अध्यक्षों को अपनी किसी भी योजना का हिस्सा कैसे बना सकते हैं क्योंकि उसके आड़े उनका स्वाभिमान आ रहा है।
What's Your Reaction?






