रात के अंधेरे में भाजपा के जिला अध्यक्षों की जारी होगी सूची
जिला अध्यक्षों को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा में दो दिनों तक चली मैराथन बैठकों के बाद अब दिल्ली से सूची जारी होने का इंतजार है। प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ता जो खुद को जिला अध्यक्ष की दौड़ में मानते हैं उनका डेरा लगातार भोपाल में जमा रहा। अब गेंद दिल्ली के पाले में है लिहाजा सभी कार्यकर्ताओं को सूची का इंतजार है। इस बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं में एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। भाजपा में बधाई देने वालों की कमी नहीं है। दावेदारों को ऐसे बधाइयां मिल रही है जैसे बधाई देने वाला अपनी आंखों से सूची देख कर आया हो। खुद को जिला अध्यक्ष का दावेदार मान रहे भाजपा के कार्यकर्ता भी अपनी ओर से बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस बीच जिस प्रकार से खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सारे पेच क्लियर हो चुके हैं। भोपाल, ग्वालियर, सागर, इंदौर, छतरपुर, जबलपुर, रीवा, समेत 15 जिलों को लेकर चल रहे घमासान पर हाईकमान ने निर्णय ले लिया है। सोमवार रात के अंधेरे में करीब 52 जिलों के जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने की उम्मीद है। शेष जिला अध्यक्षों की घोषणा 7 जनवरी तक की जाएगी। 9 या 10 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान आएंगे और फिर रायशुमारी शुरु करेंगे। उम्मीद है कि धर्मेंद्र प्रधान के मध्य प्रदेश आने से पहले भाजपा के सभी जिला अध्यक्ष घोषित हो जाएंगे।जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद उन्हे तत्काल भोपाल बुलाया जाएगा।
What's Your Reaction?