अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया कन्वेंशन सेंटर,वीवीआइपी के रुकने की भी होगी ब्यवस्था

Mar 8, 2025 - 10:01
 0  16
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया कन्वेंशन सेंटर,वीवीआइपी के रुकने की भी होगी ब्यवस्था

भोपाल में बन रहे नवीन कन्वेंशन सेंटर में तीन हजार से अधिक लोगों के बैठने की ब्यवस्था होगी। आधुनिकता से लैस इस कन्वेंशन सेंटर में कई ऐसी खूबियां रहेंगी जिसके बाद शासकीय कार्यक्रमों के लिए निजी होटल की आवश्यकता नहीं होगी। नवीन कन्वेंशन सेंटर में करीब 1500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 300 व्यक्ति के लिये हॉल, 200 व्यक्तियों के लिये मीटिंग हॉल, भोजन के लिये 2000 व्यक्तियों की क्षमता वाला डाइनिंग हॉल एवं डाइनिंग सुविधा युक्त 2000 व्यक्तियों की क्षमता वाला लॉन, वर्तमान एवं नवीन भवन मिलाकर 3000 व्यक्तियों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल जिसमें 4500 व्यक्तियों के भोजन करने की क्षमता, अतिथियों के लिये सर्वसुविधायुक्त 15 कमरे जिनमें 5 सुइटस एवं 10 अतिरिक्त बड़े कुल 40 बेड क्षमता वाले कमरे, पुराने एवं नवीन भवनों के बीच बफर ओपन स्पेस (इनमें सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों की सुविधा), 300 व्यक्तियों के लिये डाइनिंग रेस्टोरेंट, बिजनेस सेंटर (प्रेस लॉन्ज, ट्रैवल डेस्क, मनी चेंजर, निजी लॉउन्ज एवं टी लॉउन्ज), मॉडर्न बिल्डिंग मैनेजमेंट, फायर फाइटिंग सिस्टम और ऑडियो-वीडियो युक्त आधुनिक तकनीक एवं एकॉस्टिक इंटीरियर्स के साथ ही 2000 व्यक्तियों की क्षमता का बैंक्वेट हॉल भी बनेगा। इसमें 400 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow