तस्वीर को जुवां की जरुरत नहीं वो खुद बोलती है,पीएम मोदी और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ऐसी तस्वीर बनी चर्चा का केन्द्र

May 9, 2024 - 08:34
 0  45
तस्वीर को जुवां की जरुरत नहीं वो खुद बोलती है,पीएम मोदी और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ऐसी तस्वीर बनी चर्चा का केन्द्र
VD ON MODI

देश भर में लोकसभा का चुनाव पूरे शबाब पर है और अब तक पीएम मोदी मध्यप्रदेश के कई चुनावी दौरे कर चुके हैं| इस बीच एमपी बीजेपी संगठन के कामों से बीजेपी का केन्द्रीय नेत्रृत्व काफी संतुष्ट नजर आया है| कुछ जगहों पर पीएम मोदी और अमित शाह ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि एमपी बीजेपी के संगठन ने जिस प्रकार काम किया है वो काबिले तारीफ है| इसकी पहली बानगी उस वक्त देखने को मिली थी जब दमोह में पीएम मोदी की चुनावी सभा आयोजित की गई थी उस सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा था कि वीडी शर्मा जी को वोट देकर बड़ी जीत दिलाइए| पीएम मोदी की बात यहीं खत्म नहीं हुई थी उन्होने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर कहा था कि ये दिखते तो दुबले पतले हैं लेकिन इनके नेत्रृत्व में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है| पीएम मोदी की जुवां से निकले शब्दों ने मानों प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का नया संचार कर दिया हो| हांलाकि पीएम मोदी की जुवां से खुद के लिए निकली तारीफ पर प्रदेश अध्यक्ष ने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन उन्होने इतना जरुर कहा था कि जब उनके काम की तारीफ केन्द्रीय नेत्रृत्व करता है तो ऐसा लगता है कि उनकी मेहनत सही दिशा में जा रही है| छह मई के दिन पीएम मोदी खरगौन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने फिर एमपी के दौरे पर आए थे जहां पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पीएम मोदी के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला| पहले प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी का स्वागत किया तो वहां पर वो काफी खुश नजर आए और फिर दोनों नेता जब एक साथ बैठे थे तब प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर दोनों नेता एक दूसरे के साथ बात करते नजर आए| इस दौरान पीएम मोदी और प्रदेश अध्यक्ष की एक दूसरे से बात करते हुए तस्वीर क्लिक हुई जिसमें दोनों नेताओं के चेहरे की भाव भंगिमाएं खुद बयां कर रही हैं कि भविष्य में कुछ शुभ होने वाला है| इस बात में भी कोई सक नहीं कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को एमपी बीजेपी की ओर से शुभंकर नेता के रुप में माना जाता है और उनका अध्यक्षीय कार्यकाल सफलताओं की मिशाल है| जबसे वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से एमपी बीजेपी ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा| एमपी बीजेपी ने सिर्फ सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow