राज्य सरकार ने 33 विभागों की 73 योजनाओं को बंद कर जनता के हितों को आघात लगाने का काम किया है,पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लगाया आरोप

Sep 11, 2024 - 17:23
 0  86
राज्य सरकार ने 33 विभागों की 73 योजनाओं को बंद कर जनता के हितों को आघात लगाने का काम किया है,पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लगाया आरोप

मप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की मोहन सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि 33 विभागों की 73 योजनाओं को बंद कर प्रदेश सरकार ने हितग्राहियों को गहरा आघात दिया है| दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होने 73 योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है| जीतू पटवारी का आरोप है कि भाजपा ने 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्श करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया था| पिछले साल सात हजार 790 छात्रों को यह सुविधा मिली थी,जिसमें पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी और ई-स्कूटी शामिल थे| सरकार ने इसके लिए लगभग 79 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की थी| लेकिन इस साल प्रदेश में लगभग 25.368 टापर्स हैं जो इस योजना के तहत स्कूटी के पात्र हैं| उन्हे स्कूटी देने के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये की आवश्यकता है| अब प्रदेश के हजारों प्रतिभावान छात्र सवाल कर रहे हैं कि चुनावी वादों के बाद यह सुविधा क्यों रोकी गई| जीतू पटवारी ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि लाड़ली बहना आवास योजना की भी घोषणां की थी| 4.75 लाख महिलाओं की पहली लाभार्थी सूची भी जारी की गई और उन्हे मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये की सहायता दी जानी थी| लेकिन अब तक इन महिलाओं के बैंक खातों में एक भी किस्त नहीं पहुंची| जीतू पटवारी द्वारा सीएम यादव को लिखे पत्र में कई बातों का उल्लेख किया गया है और उसमें यह कहा गया है कि जिनकी घोषणा करके भाजपा की सरकार बनाई गई है उन्हे लागू किया जाना चाहिए|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow