लाड़ली बहनों को तीन नहीं पांच हजार रुपये तक देगी प्रदेश सरकार,सीएम यादव ने किया ऐलान
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल मुख्यमंत्री यादव विधानसभा उप चुनाव का प्रचार करने के लिए बुंधनी गए थे जहां उन्होने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार कह रहे थे कि विधानसभा का चुनाव खत्म होने के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने महीनों से सरकार चल रही है क्या योजना बंद हुई। यहीं पर मुख्यमंत्री ने अचानक बड़ी घोषणा कर लाड़ली बहनों के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 1250 रुपये आगे तीन हजार और फिर यही योजना पांच हजार रुपये तक जाएगी। सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता योजना के जितना बंद होने की बात करते जाएंगे ये राशि उतनी ही बढ़ती जाएगी। मुख्यमंत्री यादव ने खुले तौर पर कहा कि भाजपा की सरकार ने तो घोषणा और वादा किया है वो सब पूरा होगा। कांग्रेस इसी बात से परेशान है कि भाजपा अपने किए सभी वादों को पूरा करती जा रही है।
What's Your Reaction?