किस्सा कार का,मुख्यमंत्री ने कहा आपकी कार तैयार है,मंत्रियों ने कहा सब ठीक है लेकिन हूटर तो लगवा दीजिए

प्रदेश के माननीयों के लिए राज्य सरकार ने करीब महीने भर पहले नई इनोवा क्रिष्टा कार खरीदी थी| सभी गाड़ियों को स्टेट गैरेज में घड़ा कर दिया गया था| और उनको पूरे साजो सामान के साथ सुज्जित करने में करीब महीने भर का वक्त लग गया| बुधवार को मंत्रालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्रियों से कहा कि आप की कार तैयार है अब आप लोग स्टेट गैरेज से अपनी-अपनी कार उठा सकते हैं| जिस पर कुछ मंत्रियों ने जवाब दिया कि मुख्यमंत्री जी बांकी तो सब ठीक है लेकिन अभी गाड़ियों में हूटर नहीं लगा है| हूटर भी लगवा दीजिए जिससे हमारा डेकोरम मेंटेन हो सके| मुस्कुराते हुए सीएम साहब ने कहा कि अब हूटर वगैरह का कल्चर खत्म हो चुका है लेकिन आप लोग कहते हो तो वो भी करवा देते हैं लेकिन आवश्यकता पड़ने पर ही हूटर का इस्तेमाल कीजिएगा| कुछ मंत्रियों ने यह भी कहा कि हूटर के अलावा गाड़ियों में अभी और काम बांकी है जिसको लेकर सीएम यादव ने कहा कि जो भी काम करवाना है वो सब करवा लीडिए और स्टेट गैरेज से अपनी-अपनी गाड़ियां जल्दी उठवा लीडिए| गौरतलब है कि साल 2022 में ही सभी मंत्रियों ने लिए नई कार इनोवा क्रिष्टा खरीदी गई थी लेकिन 2024 में जब मंत्रियों की नई खेप आई तो उनका कहना था कि उन्हे कई कार चाहिए जिसके बाद राज्य सरकार ने 30 नई इनोवा क्रिष्टा कारें खरीदी करने का टेंडर जारी किया और कार खरीद भी ली गई हैं|
What's Your Reaction?






