अतिशि क्षिक्षकों की नियुक्ति का काम शुरु,15 अगस्त से रिक्स स्थानों पर होगी नियुक्ति,आदेश हुए जारी

Aug 12, 2024 - 08:33
 0  39
अतिशि क्षिक्षकों की नियुक्ति का काम शुरु,15 अगस्त से रिक्स स्थानों पर होगी नियुक्ति,आदेश हुए जारी

स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जल्द ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया जाएगा| रिक्त पदों पर शिक्षकों की आपूर्ति के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण प्रक्रिया की तारीख बढ़ाकर 17 अगस्त कर दी है| यानि अब 15 अगस्त के बाद सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक पहुंच जाएंगे| इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है और पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित है,वहां जीएफएमएस पोर्ट पर ज्वाइनिंग की प्रविष्टि के लिए प्रक्रिया तय की गई है| अतिथि शिक्षक द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वाइनिंग दर्ज करना और स्कूल प्रभारी से प्राप्त ज्वाइनिंग दर्ज करना और स्कूल प्रभारी प्राप्त ज्वाइनिंग पत्रक की प्रति को पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया 17 अगस्त को होगी| स्कूल प्रभारी द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वाइन किए अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण भी होगा| गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 70 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं| इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है| स्वतंत्रता दिवस के बाद स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग करा ली जाएगी| इस भर्ती में पिछले साल के अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता देने की भी योजना बनाई गई है| स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया गया है कि स्कूल में उपलब्ध पैनल में से उन अतिथि शिक्षकों को सेवा में रखने में वरीयता दी जाएगी,जो पिछले साल भी कार्य कर चुके हैं|  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow