हाजिर जवावी में सरदार जी का कोई जवाब नहीं लेकिन तनखैया भैया भी पीछे नहीं,किस्सा अमरवाड़ा सीट की हार का है जब दोनों के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी
छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के नतीजे आ चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट को जीतने में कामयाबी हासिल की है| जिस वक्त मतगणना चल रही थी और मुकाबला T20 मैच की तरह इधर से उधर हो रहा था उस वक्त सरदार जी और एक तनखैया भइया के बीच ट्विटर वार चल रहा था| सबसे पहले शुरुआत सरदार जी ने की जब चुटकी लेते हुए सरदार जी ने लिखा कि ‘तनखैया भैया अपने मालिक की पोल खोल रहा है’ इस बात का तपाक से जवाब देते हुए तनखैया भैया ने ट्वीट किया ‘एक दलबदलु प्रवक्ता ही एक दलबदलु विधायक की आकिरी तीन राउंड के खेल में पर्ची वाले सीएम के फोन के बाद जी को स्वस्थ लोकतंत्र की जीत बता रहा है’ जब तनखैया भैया ने सरदार जी पर ट्विटर से कटाक्ष किया तो सरकार जी ने असरदारी दिखाते हुए फिर एक ट्वीट किया है उसमें लिखा कि ‘तनखैया भैया पूर्व में कमलनाथ सरकार के द्वारा किए काम को बताने का प्रयास कर रहे हैं’ गौरतलब है कि तनखैया भैया और सरदार जी की अदावत वर्षों पुरानी है जो दल बदलने के बाद भी लगातार जारी है| तनखैया भैया उन में से हैं जो तथाकथित पत्रकार का तमगा लेकर कांग्रेस पार्टी में आए थे और पूर्व मुख्यमंत्री के सिपेसालारों में शामिल हो गए थे जिसके बाद सरकार जी को वहां से अपनी रवानगी लेनी पड़ी| सरकार जी ने तो ऐन मौके पर दल बदल कर होशियारी दिखाई लेकिन तनखैया भैया न इधर के रहे न उधर के रहे| एक जमाने में तनखैया भैया का कांग्रेस कार्यालय में दबदबा चला करता था| वो पार्टी कार्यालय में बैठ कर सरकार बनाने का काम करते थे| यहां तक कि वो उन पत्रकारों को भी चिन्हित करने का काम किया करते थे कि कौन सा पत्रकार कांग्रेस की मानशिकता वाला है और कौन सा पत्रकार भाजपा की विचारधारा वाला है| ये इसलिए किया जा रहा था कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उन पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हे कांग्रेस की गुड लिष्ट में शामिल कर जनसंपर्क से मिलने वाली विशेश सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा लेकिन तनखैया भैया के मनसूबों पर उस वक्त जबरदस्त पानी फिर गया जब कांग्रेस को साल 2023 के विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस के सारे दावे और सपने पानी में कागज की नांव की तरह बह गए| कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व पीसीसी का बोरिया बिस्तरा तो बंधा ही तनखैया भैया का भी बोरिया विस्तरा कांग्रेस से बंध गया| सरदार जी तो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बन गए लेकिन अब तनखैया भैया सिर्फ ट्विटर पर ही खुद को जिंदा रखे हुए हैं|
What's Your Reaction?