वेंटीलेटर पर पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए होगी बंपर भर्ती,40 हजार होंगी भर्तियां
मप्र की स्वस्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से वेंटीलेटर पर है और अब उसकी व्यवस्था सुधारने के लिए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने काम करना शुरु कर दिया है। स्वस्थ्य विभाग की ओर से कर्मचारी चयन मंगल को आदेश जारी किया गया है कि वो स्वस्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरु करे। स्वस्थ्य विभाग में कुल 40 हजार भर्तियां की जानी है जिसे तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरह में दस हजार और दूसरे चरण में 18 हजार और अंतिम चरण में 12 हजार भर्तियां की जाएंगी। इसमें चिकित्सकों के अलावा नर्श और अन्य टेक्नीशियन स्टाफ भी शामिल हैं। मामले की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि स्वस्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार की ओर से गंभीर कदम उठाए जा रहे है जिससे अस्पताल में इलाज के लिए जाने वाले मरीज और उनके परिजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो और सभी का समान रुप से इलाज हो सके। स्वस्थ्य विभाग की भर्तियों को लेकर कैबिनेट की तरफ से भी मंजूरी मिल चुकी है। अब कर्मचारी चयन मंडल के पाले में गेंद है कि इस पूरी प्रक्रिया को वो कितनी जल्दी और कितनी पारदर्शिता के साथ कर पाता है।
What's Your Reaction?