एक जुलाई से परिवहन ब्यवस्था में होंगे बदलाव,बंद होंगी चेक पोस्ट,26 जिलों में विशेष ब्यवस्था होगी लागू

Jun 30, 2024 - 16:39
 0  143
एक जुलाई से परिवहन ब्यवस्था में होंगे बदलाव,बंद होंगी चेक पोस्ट,26 जिलों में विशेष ब्यवस्था होगी लागू

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि  प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इस नाते परिवहन क्षेत्र में मध्यप्रदेश में कुछ बदलाव किए गए हैं। चेक पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था शीघ्र लागू की जा रही है। 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक जुलाई से परिवहन चेक पोस्ट जो अन्य प्रांतों की सीमा पर वाहनों के आवागमन के संबंध में भूमिका अदा करती हैं वहां संबंधित जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर वर्तमान में हो रही अव्यवस्थाओं को दूर करने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का कदम उठाया गया है। 
मध्यप्रदेश सुशासन के लिए जाना जाता है। परिवहन व्यवस्था के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर राज्य शासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। नई व्यवस्था से भारी वाहनों के संचालकों को किस प्रकार की असुविधा नहीं होगी। शिकायतों को दूर कर साफ सुथरे ढंग से परिवहन विभाग के मूल कार्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के प्रबंध किए गए हैं। वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 26 जिलों में विशेष व्यवस्थाएं लागू की  जा रही हैं, ऐसे जिले चयनित किए गए हैं जो सीमावर्ती हैं। अन्य राज्यों से लगे जिलों में मोबाइल उड़न दस्ते कार्य करेंगे। कुल 45 चेक पॉइंट रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow