इस महीने 'लाड़ली बहनों' के खाते में नहीं डली राशि,प्रदेश में शुरु हुई सियासत

साल 2023 से लाड़ली बहनों के खाते में राशि डालने का काम चल रहा है। विधानसभा चुनाव के ठीक पांच महीने पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को शुरु किया था। पहले एक हजार रुपये महीना लाड़ली बहनों को देने की घोषणा हुई थी। बाद में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2500 रुपये महीने देने के लिए कहा तो पूर्व सीएम ने एक हजार रुपये प्रति पहीने की राशि को 1250 रुपये करते हुए ऐलान किया था कि आगे चल कर भाजपा सरकार लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपये देगी। चुनाव हुआ भाजपा की फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनी। लाड़ली बहनों ने भाजपा का जमकर साथ दिया लेकिन भाजपा ने शिवराज की जगह डॉ. मोहन यादव को सीएम बना दिया उन्होने भी पूर्व की योजना को लगातार चलाया। और महीने की दस तारीख अथवा उससे पहले लगातार राशि डालते चले गए। लाडली बहनों की राशि डालने के लिए महीने की दस तारीख निर्धारित की गई थी। मार्च महीने की लड़ली बहनों की राशि दस अप्रैल तक उनके खाते में आ जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में नहीं आई है। राज्य सरकार की तरफ से भी अभी तक किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं आया है कि आखिर अभी तक लाड़ली बहनों के खाते में राशि क्यों नहीं डाली गई है अथवा अब तक आएगी। लाड़ली बहनें राशि का इंतजार कर रहीं हैं वहीं प्रदेश में अब लाड़ली बहनों की राशि को लेकर टंप्रेचर भी बढ़ने लगा है। कांग्रेस की तरफ से इस मामले में सरकार पर हमला बोला गया है। कांग्रेस यहां तक आरोप लगा रही है कि सरकार बनने के बाद से ही इस योजना को बंद करने की कोशिश की जा रही है। अभी राशि डालने में देरी की जा रही है। धीरे-धीरे इस राशि को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। ठीक इसी प्रकार किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि में भी सरकार ने किया है। साल में तीन बार प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों को दो-दो हजार रुपये किसान सम्मान निधि दी जाती थी। लेकिन सीएक्ष मोहन यादव ने इस राशि को सिर्फ दो बार डाला है एक बार की राशि सरकार डकार गई और किसान सरकार का मुंह ताकते रह गए।
What's Your Reaction?






