'पांच कसौटियों' में खरा उतरने वाले बनेंगे भाजपा में जिला अध्यक्ष,तीन नामों का पैनल तैयार

Jan 4, 2025 - 07:59
 0  262
'पांच कसौटियों' में खरा उतरने  वाले बनेंगे भाजपा में जिला अध्यक्ष,तीन नामों का पैनल तैयार

मध्य प्रदेश भाजपा में जिला अध्यक्षों को लेकर दो दिनों तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जम कर चर्चा रही। प्रदेश के हर जिले से भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हफ्ते भर से भोपाल में टिके रहे और यही प्लानिंग करते रहे कि किसी तरह से उनकी जुगाड़ लग जाए। अब खबर है कि दो दिन तक चली भाजपा की बैठक में सूची लगभग तैयार हो गई है। तीन-तीन नाम के पैनल बनाने के बाद शुक्रवार को दिन भर अभिमत लेने का काम किया गया। पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश,प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक सरोज पांडे और प्रदेश चुनाव प्रभारी विवेक शेजवलकर ने बैठक की और और एक बार फिर एक-एक नाम पर मंथन किया। सूची में उन्ही तीन-तीन नामों को शामिल किया गया है जो संगठन की पांच कसौटियों पर खरे उतरे हैं। पहला जातीय आधार,दूसरा क्षेत्रीय,तीसरा किस वर्ग से है,चौथा उम्र और पांचवा पार्टी के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई काम न किया हो। गुरुवार को जिन जिलों से जिला अध्यक्ष के दावेदारों के खिलाफ शिकायत आई थी,उन्हे भी क्रास चेक किया गया। तमाम फैक्टर और क्राइटेरिया चेक करने के बाद शाम तक सभी 60 जिलों की सूची तैयार करके लिफाफा बंद कर दी गई है। अब सूची को दिल्ली भेजा जाएगा और वहां से मुहर लगने के बाद सोमवार तक लिष्ट जारी कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow