भोपाल में लव ‘आतंकवाद’ की गिरफ्त में तीन युवतियां,अश्लील वीडियो बना कर आरोपी करते रहे अपनी हसरतें पूरी

आतंकवाद सिर्फ AK47 से गोलियां चला कर ही नहीं फैलाया जा सकता। आतंकवाद प्रेम का जाल बिछा कर भी परवान चढ़ाया जा सकता है। जिसे सरल भाषा में लव जिहाद का नाम दिया गया है। भोपाल के बागसेवनियां थाना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां तीन युवतियों के शिकायत दर्ज कर अपनी पीड़ा पुलिस के सामने बयां की है। हांलाकि पुलिस ने पहले इस मामले में ना नुकुर किया लेकिन एक के बाद जब दूसरी और फिर तीसरी युवती ने अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई तो पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना पड़ा। दरअसल भोपाल के टीआइटी कॉलेज में तीन युवतियां पढ़ाई कर रही थीं जहां मुस्लिम समुदाय के तीन युवकों ने अपना नाम बदल कर पहले एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया उसके साथ आंतरिक संबंध बनाया और फिर उसके अश्वील वीडियो बना लिए। अश्लील वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने पीड़िता से उसकी सहेलियों को भी बुलाने के लिए दबाव बनाया जिसके बाद वो दो और युवतियों को लेकर आई और फिर आरोपियों ने उन दोनों युवतियों को भी अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उनका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद अब तीनों आरोपी युवतियों को जिस्म फरोसी के धंधे में उतारना चाहते थे और ऐसा नहीं करने पर वो वीडियो को बहुप्रसारित करने की धमकी दे रहे थे। लेकिन तीनों युवतियों में एक ने हिम्मत दिखाते हुए मामले की शिकायत बागसेवनिया थाने में दर्ज करा दी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन उसके बाद दो और युवतियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए मामले आनन फानन में एसआइटी टीम का गठन कर मामले की जांच शुरु कर दी गई। जिन तीन आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया उनमें फरहान खान, साहिल खान, और अली खान शामिल हैं। अब सवाल इस बात का उठता है कि इन आरोपियों की गिरफ्त में सिर्फ यही तीन युवतियां शामिल थीं अथवा और लड़कियां भी शामिल हैं जिनका पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
What's Your Reaction?






