टशन बनाए रखने के लिए वैभव पवार गाड़ी में लगाते हैं ‘हूटर’ कानून को दिखाया आइना

VVIP कल्चर खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने लाल,पीली बत्ती के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन उसके बाद हूटर का चलन शुरु हो गया और उसे भी कानून अपराध की श्रेणी में शामिल कर दिया गया और हूटर लगाने वालों के ऊपर कार्रवाई भी होने लगी। लेकिन भाजपा के कुछ नेता नियम और कानून को अपनी जेब में रख कर चलते हैं। भाजपा के एक ऐसे ही उभरते हुए नेता हैं वैभव पवार हैं जो भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और नियम कानून को अपनी जागीर समझते हैं जब मन आया तोड़ दिया और गाड़ी में हूटर लगा लिया जिससे टशन बना रहे। गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरोध में प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के दौरान वैभव पवार ने करीब एक हजार लड़कों की फौज जमा की और शिवाजी चौराहे के पास जोरदार प्रदर्शन किया। उसके पहले वैभव पवार जिस वाहन में सवार होकर आए उसमें हूटर लगा हुआ था जो सभी की आंखों में खटक रहा था। आखिर ऐसा हो भी क्यों नहीं जब कलेक्टर ने गाड़ियों में हूटर न लगाने का आदेश जारी किया हो और उसके बाद भी तथाकथित नेता हूटर लगाकर चलें तो यही कहा जा सकता है कि टशन बनाए रखने के लिए हूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बात यहीं खत्म नहीं होती वैभव पवार खुद की गाड़ी में हूटर लगाते ही हैं उसके साथ ही उनके साथ जो काफिला चलता है उसमें भी हूटर लगे होते हैं। अब सवाल इस बात का उठता है कि वैभव पवार को हूटर लगाने का अधिकार किसने दिया जबकि वो न सांसद हैं और न विधायक उसके बाद भी वैभव पवार पर सत्ता का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है। अपनी ही सरकार के बनाए नियम और कानून वैभव पवाल के लिए मायने नहीं रखते हैं और न ही उसका कोई डर है। अगर डर होता तो वो नियम के विरुद्ध ऐसा कोई काम नहीं करते जिससे सरकार की शाख पर कोई ठेस पहुंचे लेकिन यहां तो मामला अपनी सरकार का है। जब मुखिया नियम तोड़ता है तो अन्य लोगों को भी मौका मिलता है इसकी बानगी प्रदर्शन में शामिल होने आए युवकों में भी देखने को मिली जो बाइक में सवार होकर आए और किसी के सिर पर हेलमेट नहीं था वहीं पुलिस मूकबधिर बन कर पूरा तमाशा देखती रही।
What's Your Reaction?






