आज और कल बीजेपी में जिला अध्यक्षों को लेकर होगा मंथन,पांच तक जारी होगी सूची

Jan 2, 2025 - 07:49
 0  210
आज और कल बीजेपी में जिला अध्यक्षों को लेकर होगा मंथन,पांच तक जारी होगी सूची

मध्य प्रदेश भाजपा में जिला अध्यक्षों को लेकर चल रही उठापठक के बीच भोपाल में दो दिन तक बड़ी बैठक बुलाई गई है। 2 और 3 जनवरी को भोपाल के बीजेपी कार्यालय में होने वाली बैठकों में बीजेपी निर्वाचन पदाधिकारी जिलाध्यक्षों के नामों पर मंथन करेंगे और उम्मीद है कि इसके बाद 5 जनवरी तक जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान हो जाएगा। जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में रायशुमारी होती है ठीक उसी तरह से भाजपा में जिलाध्यक्षों के चयन के लिए रायशुमारी की गई है। अब इसी के आधार पर पैनल बनाकर योग्य ब्यक्ति का चुनाव किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी सरोज पाण्डे और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह 2-3 जनवरी को भोपाल में बीजेपी मुख्यालय में जिला अध्यक्षों के नामों पर मंथन करेंगे और इसके बाद जिलाध्यक्षों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस मंथन के बाद 5 जनवरी तक जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किए जाने की पूरी संभावना हैं। गौरतलब है कि कि बीजेपी में जिलाध्यक्ष का पद प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचने की पहली सीढ़ी कहा जाता है। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष को पावर भी मिलते हैं यही कारण है कि जिलाध्यक्षों के पदों को लेकर सियासी खींचतान मची हुई है और दिग्गज नेता भी अपने अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में जिला अध्यक्ष पद के लिए सिंधिया, तोमर अपने-अपने समर्थकों के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं तो वहीं भोपाल में मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा और सांसद आलोक शर्मा भी अपने अपने समर्थकों के लिए प्रयास कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow