टमाटर हुआ फिर लाल 80 रुपये प्रति किलो के ऊपर पहुंची कीमत,मंहगाई ने मचाया कोहराम,आम नागरिक की थाली से सब्जी हो रही गायब
पित्रपक्ष का सीजन चल रहा है हर ब्यक्ति अपने घर में तिथि के अनुसार श्रद्ध कर रहा है और अपनी क्षमता के अनुसार ब्राह्मण भोज करवा रहा है लेकिन मंहगाई ने सभी को त्रस्त करके रख दिया है| लोग बाजार जाते हैं तो चारों तरफ परिक्रमा करके बार-बर यह सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं कि कौन सी सब्जी खरीदूं जो सस्ती हो| दरअसल सब्जियों के दाम इस वक्त आसमान छू रहे हैं| चमाटर 80 रुपये के पास हो चुका है तो वहीं गिलकी 120 रुपये किलो बिक रही है,आलू का बत करें तो उसकी कीमत भी 40 रुपये तक पहुंच चुकी है,प्याज 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है| इसी प्रकार हर सब्जी के दाम आसमान को छू रहे हैं| कुछ ब्यापारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि सब्जियां नहीं आ रही हैं जिसके कारण सब्जियों के दाम में उछाल आ गया है| सरकार की तरफ से अभी तक सब्जियों के दाम पर अंकुश लगाने की कोशिश नहीं की गई है लिहाजा लोगों को मंहगाई से परेशान होना पड़ रहा है और वो यह सोचने के लिए मजबूर हो रहे हैं कि आखिर ऐसी कौन सी सब्जी सस्ती है जिसे वो खरीद कर अपने परिवार के साथ खा सकते हैं|
What's Your Reaction?