रीवा के लिए विधायक भगवानदास सबनानी से दिलाई ट्रेन,डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने किया स्वीकार,वीडियो जारी कर रेलवे मंत्री का जताया आभार

Aug 2, 2024 - 14:42
 0  80
रीवा के लिए विधायक भगवानदास सबनानी से दिलाई ट्रेन,डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने किया स्वीकार,वीडियो जारी कर रेलवे मंत्री का जताया आभार

 
विंध्य क्षेत्र की भोपाल में एक बड़ी आवादी रहती है जिनको अक्शर रीवा,सीधी,शहडोल सहित अन्य जगहों पर जाना होता है लेकिन एकमात्र ट्रेन रेवांचल में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था| विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट में एक कार्यक्रम के दौरान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्ण भी मौजूद थे तभी विंध्य के लोगों ने रीवा को एक और ट्रेन देने की मांग उठाई थी जिसको पूरा करने का रेलवे मंत्री ने वादा किया था| उस आश्वासन के बदले विंध्य की जनता ने बीजेपी उम्मीदवार भगवानदास सबनानी को चुनाव में जीत भी दिला दी| विधायक बनने के बाद भगवानदास सबनानी ने भी अपने वादे को पूरा करने के लिए दिल्ली तक चक्कर लगाया और रीवा को एक और ट्रेन दिला दी| जो अभी हफ्ते में दो दिन चलेगी| दक्षिण-पश्चिम विधायक सबनानी के प्रयासों से मिली ट्रेन के बाद रीवा में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला की जमकर गिरकिरी हुई,उनके साथ सांसद जनार्दन मिश्रा की भी जमकर किरकिरी हुई| अब दोनों ही नेता खुद की इज्जत बचाते फिर रहे हैं| अब डिप्टी सीएम ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होने कहा है कि रेलवे मंत्री ने विंध्य की जनता से किए वादे को पूरा किया है जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं| कुल मिला कर राजेन्द्र शुक्ला विंध्य की जनता के लिए कुछ नहीं कर पाए और अब उन्ही की पार्टी के विधायक सबनानी ने जब ट्रेन दिला की तो अब क्रेडिट लेने का लगातार प्रयास कर रहे हैं|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow