हाथियों की मौत मामले में दो अधिकारियों पर गिरी गाज,सीएम ने अधिकारियों को किया सस्पेंड

हाथियों की मौत मामले में सीएम यादव ने रिव्यू बैठक बुलाई और 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि उमरिया जिले में दस हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले ने एमपी से लेकर दिल्ली तक तूल पड़ा। सीएम यादव ने इस पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हुए चार सदस्यीय दल का गठन कर उन्हे मौके पर भेजा और 24 घंटे के रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया था। जांच दल की रिपोर्ट के बाद सीएम यादव ने रिव्यू बैठक में दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
What's Your Reaction?






