एक पेड़ एक परिवार अभियान का उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने किया विमोचन
मनोज रावत ब्यूरोचीफ उज्जैन। एक पेड़ एक परिवार अभियान का विमोचन उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष मनोज रावत द्वारा बेलपत्र देकर सांसद अनिल फिरोजिया का किया सम्मान गया। इस दौरान सभी से एक पेड़ परिवार के नाम लगाने की अपील की गई है। गौरतलब है कि सर्व श्री सनातन धर्म संस्कार जन कल्याण समिति की तरफ से वृक्षारोपड़ के लिए अभियान चलाया गया है जिसके तहत पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ के लिए सभी को जागरुक किया जा रहा है। समिति की ओर से अक्शर जन कल्याण के लिए इस प्रकार से कदम उठाए जा रहे हैं जिसका समय के साथ सार्थक परिणाम भी देखने को मिलने लगा है। इस अभियान में अब उज्जैन सहित अन्य जगहों के लोग और अलग-अलग समाज के लोग भी बढ़ चढ़ कर शामिल हो रहे हैं। और पीएम मोदी द्वारा चलाए गए अभियान एक पेड़ मां के नाम को सभी लोग सार्थक कर रहे हैं। समिति द्वारा चलाया गया कभियान एक पेड़ परिवार अब जन अभियान में तब्दील होता चला जा रहा है।
What's Your Reaction?