मप्र में ‘बेरोजगारी खत्म’ अब कहलाएंगे ‘आकांक्षी युवा’ इंडियन नेशनल कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कसा तंज,पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस कमेटी ने बेरोजगारी को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसा है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाला गया है जिसमें बेरोजगार युवाओं के लिए एक नया नाम दिया गया है। अपने पोस्ट में कांग्रेस ने कहा है कि राज्य सरकार ने शार्टकट अपनाते हुए बेरोजगारी को खत्म कर दिया है। सरकार ने ‘बेरोजगार’ शब्द को ही हटा दिया है और अब प्रदेश में बेरोजगार ‘आकांक्षी युवा’ कहलाएंगे। न होंगे बेरोजगार न होगी बेरोजगारी आप सरकार को थैंक यू बोल सकते हैं। गौरतलब है कि बजट सत्र में विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रश्न में भी सरकार ने बताया था कि बेरोजगारों नहीं आकांक्षी युवाओं की जानकारी संधारित की गई है। विधानसभा में बेरोजगारी पर मिले इस प्रकार के जवाब के बाद प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से भी लगातार मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर मुद्दे उठाए जा रहे हैं लेकिन कांग्रेस की लाख कोशिशों के बीच भी प्रदेश के युवाओं का भाजपा की सरकार से मोंह भंग नहीं हो रहा है। प्रदेश के युवाओं को भाजपा की सरकार पर ही विश्वास है। कांग्रेस पार्टी के नेता गाहे बगाहे बेरोजगारी को लेकर आंदोलन करते रहते हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस मामले में पार्टी के नेता अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं फिर भी प्रदेश की जनता और युवा बेरोजगारी की बात को लेकर कांग्रेस के मुद्दे से इत्तफाक नहीं रख पाए और यही कारण है कि जब भी विधानसभा का चुनाव आता है तो युवा हो अथवा सामान्य नागरिक उसकी पहली पसंद भाजपा की सरकार होती है। लेकिन जिस प्रकार से इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से बेरोजगारी की एक नई परिभाषा को जनता के सामने लाया गया है उसके बाद बेरोजगारी को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।
What's Your Reaction?






