दूर होगी बेरोजगारी की समस्या,दो लाख से अधिक होंगी शासकीय विभागों में भर्तियां,सीएम यादव ने दिया निर्देश

प्रदेश की मोहन सरकार बेरोजगारी के दंश को खत्म करने की योजना तैयार कर रही है| सभी विभागों से रिक्त बदों की डिटेल भी जुटाई जा रही है| मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि सभी विभागों में मिला कर दो लाख से ज्यादा की भर्तियां करनी हैं| इसके लिए सीएम यादव ने कलेक्टरों को इस संबंध में युवाओं को जानकारी देने के लिए भी कहा है| साथ ही सीएम यादव ने यह भी निर्देश जारी किया है कि युवाओं को अलग-अलग कौशल की ट्रेनिंग भी दी जानी जरुरी है जिससे वो शासकीय के अलावा निजी सेक्टरों में काम करने लायक भी बन सकें| सीएम की इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर भी वर्चुअली जुड़े थे| सीएम यादव ने यह भी कहा है कि सभी जिलों के शासकीय अस्पतालों में दीनदयाल सरोई योजना खोली जानी चाहिए जिससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों के परिजनों को कम दाम में भोजन उपलब्ध हो सके| इसके अलावा बंटवारा,नामांतरण और सीमांकन के लिए 15 जुलाई से फिर अभियान चलाया जाना चाहिए| अभियान में विधायक जुड़कर अधिक से अधिक समस्याएं निपटाएं|
What's Your Reaction?






