वीडी शर्मा को एक साल का मिलेगा 'एक्सटेंशन' केन्द्रीय नेत्रृत्व दो टर्न पूरा कराने की बना रहा रणनीति

मप्र की सियासत में एक ही सवाल गूंज रहा है अगला बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। आए दिन एक नया नाम सामने आता है और सियासी पंडित उसी नाम पर मुहर लगाने लगते हैं। कोई इस बात की चर्चा नहीं करता कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल को केन्द्रीय नेतृत्व एक साल के लिए बढ़ा सकता है। संकेत भी यही कहते हैं कि वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा। दरअसल वीडी शर्मा ने इसी 15 फरवरी को अपने अध्यक्षीय कार्यकाल का पांच साल पूरा किया है। भाजपा संबिधान के मुताबिक अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है। पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव के कारण मध्य प्रदेश में केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल को एक्सटेंशन दे रखा था। और धीरे-धीरे करके वीडी शर्मा ने पांच साल पूरे कर लिए। Mukhbir को मिली जानकारी के अनुसार अब केन्द्रीय नेतृत्व वर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा के दो टर्न के कार्यकाल को पूरा करने की रणनीति पर काम कर रहा है। मतलब साफ है कि दो टर्न के कार्यकाल को पूरा करने के लिए केन्द्रीय नेत्रृत्व वीडी शर्मा को एक साल का एक्सटेंशन दे सकता है। इसके पीछे एक और भी वजह है। अगर केन्द्रीय नेतृत्व अभी प्रदेश अध्यक्ष बदलता है तो अगले अध्यक्ष का कार्यकाल साल 2027 में खत्म हो जाएगा और मप्र में विधानसभा के चुनाव का शंखनाद हो चुका होगा ऐसी स्थिति में अगले अध्यक्ष के कार्यकाल को फिर बढ़ाना पड़ेगा। इसी लिए केन्द्रीय नेत्रृत्व चाहता है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को एक साल का एक्सटेंशन देकर अगले साल नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए जिससे उसी के नेत्रृत्व में साल 2028 का विधानसभा चुनाव हो।
What's Your Reaction?






