'अध्यक्षीय' चर्चा के बीच वीडी और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा

Dec 28, 2024 - 20:53
 0  86
'अध्यक्षीय' चर्चा के बीच वीडी और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी संगठन के चुनावी दौर से गुजर रही है मंडल अध्यक्षों की 90 फीसदी घोषणा हो चुकी है। जिला अध्यक्षों के लिए रायशुमारी खत्म हो चुकी है। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होनी है। लेकिन इस वक्त सब की जुवां पर एक ही सवाल है कि अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? राजनीतिक पंडित पार्टी के सभी वरिष्ठ और संभावित नेताओं की कुंडली खंगालने में ब्यस्त हैं। इस बीच शनिवार को पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अचानक बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुष्प गुच्छ के साथ पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ग्वालियर-चंबल की मिट्टी से आने वाले इन दोनों नेताओं की मुलाकात ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया।  इस बात में कोई सक नहीं कि मप्र बीजेपी में ग्वालियर-चंबल के नेताओं का पहले भी वर्चश्व रहा है। लेकिन ये मुलाकात उस वक्त हुई है जब बीजेपी बदलाव के दौर से गुजर रही है। हांलाकि अध्यक्ष के दावेदार की बात जब भी पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से हुई है तो उनका एक ही जवाब रहता है कि वो किसी दावेदारी में नहीं हैं। इससे पहले पूर्व गृह मंत्री को पश्चिम बंगाल फिर उत्तर प्रदेश और हाल ही में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का उम्मीद से ज्यादा अच्छा रिकार्ड रहा है। इसलिए राजनीतिक पंडित पूर्व गृह मंत्री के नाम को लेकर अक्शर अपने गणित में शामिल करते रहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow