मतदान खत्म अब मंत्रियों के क्षेत्र में कम हुए मतदान का होगा आंकलन,रडार पर आए और तीन मंत्री,मेहनत नहीं आई काम

May 14, 2024 - 08:12
 0  41
मतदान खत्म अब मंत्रियों के क्षेत्र में कम हुए मतदान का होगा आंकलन,रडार पर आए और तीन मंत्री,मेहनत नहीं आई काम
BJP Baitaka

रतलाम संसदीय सीट से तीन मंत्री आते हैं| विधानसभा सीटे रतलाम सिटी से चैतन्य कुमार काश्यप,अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान,और पेटलावद से मंत्री निर्मला सिंह भूरिया चुन कर आई हैं| इन्हे यहां से मतदान बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी| लेकिन मंत्रियों की कड़ी मेहनत के बाद भी रतलाम में कम मतदान हुआ था| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जब भोपाल में एक दिवसीय प्रवास किया था उस दौरान उन्होने वोटिंग प्रतिशत गिरने पर काफी नाराजगी ब्यक्त की थी| केन्द्रीय गृह मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा था कि जिन मंत्रियों के क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है वो अपना पद छोड़ने के लिए तैयार रहें| उन्होने यह भी कहा था कि जिन विधायकों के क्षेत्र में वोटिंग ज्यादा होगी उन विधायकों को सम्मान स्वरुप मंत्री का पद दिया जा सकता है| अब इस मंत्री और विधायक के खेल में कोशिश तो सभी ने अपनी तरफ से की लेकिन सियासी पारे के बीच सूरज का पारा इतना चढ़ा कि कई मंत्री अपने टारगेट को पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं| अब सियासी हल्कों में यही बात चल रही है कि तेरा क्या होगा| यह वो मंत्री हैं जो केन्द्रीय योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में नाकाम साबित हुए और जिसका नतीजा यह रहा कि वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आई और वो वोटरों को घर से निकालने में नाकाम रहे| अब जानकारी मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी अपने सभी मंत्रियों के क्षेत्रों का विश्लेषण करने जा रही है किन मंत्रियों के क्षेत्र में कितने फीसदी मतदान हुआ है| आंकड़े आने के बाद सभी के सियास तैयार किए जाएंगे और केन्द्रीय नेतृत्व को सौंपे जाएंगे| जिन मंत्रियों के क्षेत्र में कम वोटिंग हुई है उन मंत्रियों पर पार्टी हाई कमान चार जून के बाद निर्णय लेगा कि उन्हे पद में बने रहना है अथवा उन्हे पद छोड़ कर दूसरों को मौका देना है| इस पूरे मामले को लेकर सत्ताधारी दल में सुगबुगाहट का दौर तेज हो गया है| फिलहाल बड़े नेताओं को छोड़ कर सभी लोग आराम की मुद्रा में चले गए हैं क्योंकि चुनाव की लंबी थकान के बाद सभी नेता कुछ दिनों का आराम चाहते हैं|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow