71.72% रहा आठ लोकसभा सीटों का मतदान प्रतिशत,उम्मीद से कम रहा मतदान

May 13, 2024 - 20:58
 0  42
71.72% रहा आठ लोकसभा सीटों का मतदान प्रतिशत,उम्मीद से कम रहा मतदान

चौथे और चरण की आठ लोकसभा चुनाव के मतदान में भी अपेक्षा अनुसार नहीं हुई वोटिंग। चौथे चरण की अंतिम जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने कहा कि। 

देवास (अजा) में 74.86 प्रतिशत

उज्जैन (अजा) में 73.03 प्रतिशत

मंदसौर में 74.50 प्रतिशत

रतलाम (अजजा) में 72.86 प्रतिशत

धार (अजजा) में 71.50 प्रतिशत

इंदौर में 60.53 प्रतिशत

खरगौन (अजजा) में 75.79 प्रतिशत

खंडवा में 70.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow