रीवा के त्योंथर में "पोलिंग बूथ मेनेजमेन्ट सिस्टम" के माध्यम से हुआ मतदान,पेपरलेस चुनाव का रीवा में चल रहा पायलट प्रोजेक्ट
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस मतदान प्रक्रिया की ओर बढ़ाए गए कदम में एक ओर पड़ाव जुड़ गया है। रीवा के त्योंथर तहसील की ग्राम पंचायत अतरैला-11 में सरपंच पद के लिये चुनाव सभी तीनों मतदान केन्द्रों पर पेपरलेस प्रक्रिया, "पोलिंग बूथ मेनेजमेन्ट सिस्टम" के माध्यम से किया गया है। गौरतलब है कि भोपाल जिले के बैरसिया विकासखंड की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में सरपंच पद के लिये हुए मतदान में मतदान केन्द्र-295 में पायलट प्रोजेक्ट में पेपरलेस प्रक्रिया की शुरूआत की गयी थी। यह प्रयोग देश में पहली बार मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा है। इस तरह से मध्यप्रदेश में पेपरलेस बूथ की संकल्पना साकार हो रही है। रीवा जिले में हो रहे पंचायत उपनिर्वाचन के इस पॉयलट प्रोजेक्ट का निरीक्षण कलेक्टर रीवा, प्रतिभा पाल के द्वारा भी किया गया। अतरैला ग्राम पंचायत के तीनों मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया को सरल, सुगम और पारदर्शी बताया अतरैला ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने समय की बचत की बात कही और इस प्रक्रिया को सहर्ष स्वीकार किया।
What's Your Reaction?