कब आएंगे कांग्रेस के दस दिन, पहले दस दिन में ‘ऋण माफी’ का वादा फिर ‘दस दिन में कार्यकारिणी’ घोशित करने का वादा,वो दस दिन कब आएंगे किसी को मालूम नहीं

मप्र कांग्रेस कमेटी और दस दिन का पुराना रिस्ता है| दसअसल साल 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आई तो दस दिन में किसानों की ऋण माफी हो जाएगा| राहुल गांधी के बयान को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बना दी लेकिन दस दिन बीतते-बीतते पूरे 15 महीने लग गए और किसानों की ऋण माफी नहीं हुई और कांग्रेस की सरकार चली गई| इस बीच कांग्रेस ने कमलनाथ पर खूब विश्वास किया और उन्हे खुली छूट दी नतीजा यह निकला की 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा| अब जीतू पटवारी को आठ महीने से ज्यादा अध्यक्ष बने हो चुके हैं और जितनी बार उनसे कार्यकारिणी को लेकर सवाल किया जाता है उनकी जुवां से एक ही जवाब आता है अगले दस दिन में कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी| अब तो पार्टी के कार्यकर्ताओँ को भी विश्वास नहीं है जब कांग्रेस अध्यक्ष दस दिन की बात करते हैं तो कांग्रेस के प्रवक्ता ही एक कोने में खड़े होकर अपने अध्यक्ष के बयान पर हंसते नजर आते हैं| पार्टी के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी का विश्वास चकनाचूर हो चुका है| और जीतू पटवारी कार्यकारिणी घोषित करने में नाकाम रहे हैं| जब मीडिया में उन्हे अपनी जुवान से नहीं कहना होता तो इधर-उधर से अफवाह फैला देते हैं कि अगले हफ्ते कार्याकारिणी घोषित हो जाएगी| अब एक बार फिर यही अफवाह हवा में तैर रही है कि नवरात्रि के दौरान कांग्रेस अपनी कार्यकारिणी घोषित करने जा रही है जिसमें 30 फीसदी महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलने वाला है| तरह-तरह की अफवाहें कांग्रेस के माध्यम से फैलाई जा रही हैं जिससे कार्यकर्ताओँ का मनोवल न टूटने पाए और मीडिया के लिए भी मसाला मिला रहे| कि अभी कांग्रेस जिंदा है| मीडिया से बचने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष भोपाल में कम और अन्य जगहों पर ज्यादा रहना पसंद करते हैं| भोपाल निवास पर रहते हैं तो कोई पूछ ही लेता है कि कार्यकारिणी कब आएगी जिसके चलते कुछ तो बोलना ही पड़ता है|
What's Your Reaction?






