कहां गए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव...विस चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव में नहीं आए नजर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव अचानक गायब हो गए| ब्राम्हण,बनिया को जेब में रखने का बयान देकर सुर्खियों में आए मुरलीधर राव एक समय पर एमपी बीजेपी के संगठन को मजबूत करने और लगातार सरकार बनाने के दावे किया करते थे| मुरलीधर राव की खूबी यह थी कि उन्होने कम समय में ब्यूरोक्रेट्स से लेकर समाजसेवी संगठनों तक अपनी अच्छी पकड़ बना ली थी| लेकिन ऐसा क्या हुआ कि मुरलीधर राव अचानक गायब हो गए| विधानसभा चुनाव के महज कुछ दिन पहले ही मुरलीधर राव एमपी से गायब हुए उसके बाद लोकसभा चुनाव भी खत्म हो गया लेकिन मुरलीधर राव एमपी बीजेपी के कार्यालय में नहीं दिखे| भाजपा के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि करीब आठ महीने से पार्टी के प्रदेश प्रभारी किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुआ है| एमपी बीजेपी के किसी भी नेता से अगर मुरलीधर राव के बारे में बात की जाए तो कोई भी उनके विषय में बात करने को तैयार नहीं है| लंबे समय से वो केन्द्रीय बैठकों में भी दिखाई नहीं पड़े हैं| हर ब्यक्ति यह जानना चाहता है कि आखिर मुरलीधर राव कहां गायब हो गए| सवाल इस बात का भी उठता है कि क्या अब मुरलीधर राव मप्र भाजपा के प्रदेश प्रभारी हैं,और अगर हैं तो मुरलीधर राव बैठकों में क्यों शामिल नहीं हो रहे हैं| और अगर मुरलीधर राव प्रभारी नहीं हैं तो इस वक्त मध्यप्रदेश भाजपा का प्रभारी कौन है| ऐसा क्या कारण है कि भारतीय जनता पार्टी अपने प्रदेश प्रभारी के बारे में बात नहीं कर रही है| इस वक्त मुरलीधर राव की बात इस लिए हो रही है क्योंकि सात जुलाई को मध्यप्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित होने जा रही है जिसकी तैयारियां भारतीय जनता पार्टी तेजी से कर रही है| इतनी बड़ी बैठक के बीच भी मुरलीधर राव के चर्चे कहीं भी नहीं हो रहे हैं|
What's Your Reaction?






