जहां पड़े ‘शुभंकर’ वीडी शर्मा के कदम वहां खिला बीजेपी का कमल,दिल्ली के चुनावी रण में किया था चुनाव प्रचार

Feb 8, 2025 - 15:25
 0  104
जहां पड़े ‘शुभंकर’ वीडी शर्मा के कदम वहां खिला बीजेपी का कमल,दिल्ली के चुनावी रण में किया था चुनाव प्रचार

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा को यूं ही ‘शुभंकर’ अध्यक्ष नहीं कहा जाता| दरअसल उनका इतिहास ही ऐसा है कि केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हे जब जो जिम्मेदारी सौंपी वहां पर बीजेपी को कामयाबी मिली| वीडी शर्मा को उस वक्त बीजेपी की कमान मिली थी जब 15 साल बाद बीजेपी सत्ता से चली गई और फिर कुछ समय बाद की कमलनाथ सरकार भी जमींदोज हो गई| उप चुनाव हुए जिसमें भाजपा ने जीत दर्ज कर स्थाई सरकार बना ली| इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव में मप्र में भाजपा ने जीत दर्ज की| मप्र के विधानसभा चुनाव जब सभी कह रहे थे कि बीजेपी की सरकार नहीं आएगी जब बीजेपी के अध्यक्ष कह रहे थे कि ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी और हुआ भी वही| अब बारी लोकसभा चुनाव की थी| भाजपा 28 सीट जीतने में कामयाब हो रही थी लेकिन छिंदवाड़ा की 29वीं सीट भाजपा जीतने में नाकाम हो रही थी उस कसर को भी वीडी शर्मा ने खत्म कर प्रदेश में क्लीनस्वीप किया और मध्यप्रदेश में पहली बार सभी 29 की 29 लोकसभा सीट जीती| बीजेपी अध्यक्ष के कार्यकाल को पांच साल हो रहे हैं और लोग चर्चा कर रहे हैं कि अध्यक्ष बदलने वाला है इस बीच वीडी शर्मा की इंट्री दिल्ली चुनाव में हुई| बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली में जमकर चुनाव प्रचार किया और कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका नतीजा यह रहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में 27 साल के बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रही|यही कारण है कि वीडी शर्मा को शुभंकर अध्यक्ष कहा जाता है क्योंकि जहां पर उनके कदम पड़ते हैं वहां पर भाजपा को जीत ही हासिल होती है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow