भाजपा के किन नेताओं ने देखी और दिखाई 'द साबरमती रिपोर्ट' केन्द्रीय नेतृत्व ने मांगी रिपोर्ट
गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व कितना गंभी है इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से सभी राज्यों से पूछा गया कि किन नेताओं ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को देखा है और दिखाया है। केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से मप्र भाजपा संगठन के पास भी एक पत्र भेजा गया है। पत्र मिलते ही भाजपा संगठन के कान खड़े हो गए हैं क्योंकि एमपी बीजेपी के नेताओं में फिल्म को लेकर कोई खास रुचि देखने को नहीं मिली है। बहुत से नेताओं की तरफ से दूसरों को दिखाना तो दूर खुद उन्होने इस फिल्म को नहीं देखा है। अब एमपी बीजेपी संगठन इस बात को लेकर हैरान है कि वो क्या जानकारी भेजे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मप्र भाजपा संगठन की तरफ से सभी नेताओं को कहा गया है कि वो थिएटर में जाकर फिल्म को खुद देखें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाएं। गौरतलब है कि फिल्म के प्रचार प्रसार कि लिए खुद पीएम मोदी ने अपील की थी। जिसे भाजपा नेताओं ने गंभीरता से नहीं लिया। हांलाकि कुछ शहरों में भाजपा नेताओं ने फिल्म को खुद देखा और दिखाया है लेकिन ऐसे नेताओं की संख्या बहुत कम है।
What's Your Reaction?