जीतू पटवारी अध्यक्ष पद से हटे तो कौन होगा पीसीसी चीफ,सट्टा बाजार में लग रहा भाव,अगले अध्यक्ष के रुप में अजय सिंह (राहुल) पर लग रहे दांव

Jun 26, 2024 - 07:37
 0  131
जीतू पटवारी अध्यक्ष पद से हटे तो कौन होगा पीसीसी चीफ,सट्टा बाजार में लग रहा भाव,अगले अध्यक्ष के रुप में अजय सिंह (राहुल) पर लग रहे दांव
Jitu Patwari , Ajay Singh

पिछले कुछ सालों से सट्टे के बाजार में राजनीति भी दांव पर लगने लगी है| और उसकी बानगी पिछले दिनों हुए लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में खूब देखने को मिली थी जब सट्टा बाजार की ओर से यह भाव लगाए जा रहे थे कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा यहां तक कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा और कौन केन्द्र की सरकार में मंत्री बनेगा| अब सट्टा किंग में इन दिनों पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को लेकर भाव लगाए जा रहे हैं| राजनीति में आगे क्या होगा यह तो भविष्य के गर्व में छिपा है लेकिन सट्टे के माध्यम से मोटी रकम कमाने वालों के लिए राजनीति के लिए भी भाव तय हो रहे हैं| गौरतलब है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा| कांग्रेस को प्रदेश में क्लीन स्वीप का भी सामना करना पड़ा जिसके बाद से ही पार्टी में ही उनके खिलाफ विद्रोह की आवाज उठने लगी| पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल) ने तो यहां तक कह दिया था कि जीतू पटवारी के कार्यकाल की समीक्षा होनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस को उनके कार्यकाल में सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा है| सट्टा किंग में जिस प्रकार से दांव लग रहा है उसके मुताबिक जीतू पटवारी को जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है| वहीं दूसरी ओर अजय सिंह को लेकर भी सट्टा किंग में जमकर दांव लग रहा है| सट्टा किंग के मुताबिक अजय सिंह को अगला प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है|हांलाकि Mukhbirmp.com इस खबर की पुष्टि नहीं करता है क्योंकि सट्टा भारत में लीगन नहीं है| बाजार से जो खबरे मिलती हैं मुखबिर ने उसके आधार पर ही खबर प्रकाशित की है|  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow