पीएम मोदी ने क्यों कहा ‘एमपी अजब है गजब है’ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान पीएम मोदी ने की जनकर तारीफ

Feb 24, 2025 - 21:33
 0  44
पीएम मोदी ने क्यों कहा ‘एमपी अजब है गजब है’ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान पीएम मोदी ने की जनकर तारीफ

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है| मध्य प्रदेश में हर वो संभावना है, हर वो क्षमता है जो इस राज्य को GDP के हिसाब से भी देश के टॉप पांच राज्यों में ला सकता है| मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में उद्योग और निवेश के नये माहौल को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यों की प्रशंसा की है| उन्होंने देश की बदलती इकॉनोमी को भी सकारात्मक बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक कहा था कि भारत आने वाले सालों में इसी तरह से दुनिया की सबसे तेज इकॉनोमी बना रहेगा| प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है| वह कृषि के मामले में भारत के अव्वल राज्यों में से है. मिनरल्स के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के पांच राज्यों में से है| जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थीं वो आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक है| जनवरी 2025 तक करीब 2 लाख ईवी एमपी में रजिस्टर्ड हुए| ये करीब 90 फीसदी ग्रोथ ये दिखाता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है| बीते 2 दशक में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की भाजपा सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया| दो दशक पहले तक लोग MP में निवेश करने से डरते थे| आज MP निवेश के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है.बीते दशक में भारत ने आधारभूत विकास में उछाल का दौर देखा है. इसका बहुत बड़ा फायदा मध्य प्रदेश को मिला है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे जो देश के 2 बड़े शहरों को जोड़ रहा है, उसका बड़ा हिस्सा MP से ही होकर गुजर रहा है. यानी एक तरफ MP को मुंबई के ports के लिए तेज कनेक्टिविटी मिल रही है और दूसरी तरफ North India के बाजार को भी ये कनेक्ट कर रहा है.भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है जब पूरी दुनिया भारत के लिए अच्छी संभावनाओ से देख रही है. सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं. पिछले कुछ हफ्तों में जो विचार आएं है वो भारत में हर निवेशक के लिए उत्साहवर्धक हैं. यूएन की एक संस्था ने भारत को “सोलर पॉवर की सुपरपॉवर कहा है.”एमपी को बड़ा फायदा मिला है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का बड़ा हिस्सा एमपी से होकर गुजरता है. एमपी मुंबई से जुड़ रहा है. पांच हजार किलोमीटर का सड़क नेटवर्क बन चुका है. लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी के कारण एमपी आगे बढ़ रहा है.एमपी में रेल नेटवर्क का 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. हवाई नेटवर्क भी यहां सुधारा गया है| यहां की कमलापति स्टेशन को भी मार्डन बनाया गया है.भारत का आत्मविश्वास बढ़ रहा है तो राज्यों का भी आत्मविश्वास बढ़ रहा है| जनसंख्या के हिसाब से मध्य प्रदेश भारत का पांचवां बढ़ा राज्य है.भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर देखा है| इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे दो बड़े शहरों को जोड़ता है| उसका बड़ा हिस्सा एमपी से गुजरता है. आज एमपी में 5 लाख किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क है| एमपी में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर की ग्रोथ तय है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow