कांग्रेस डर क्यों रही है? आखिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है,कांग्रेस को किसका डर है,सज्जन सिंह वर्मा ने लगाए आरोप
कांग्रेस पार्टी में डर का माहौल बना हुआ है इसी लिए कांग्रेस पार्टी बागियों के खिलाफ कार्रवाई करने में डर रही है| दरअसल यह आरोप लगाया है पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने| दरअसल कांग्रेस कार्यालय में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कांग्रेस के सभी 27 लोकसभा उम्मीदवार भी शामिल हुए थे| इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह के अलावा पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ,कांतीलाल भूरिया,डॉ. गोविंद सिंह सहित कई अन्य बड़े नेता भी शामिल हुए| उसी बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी पीसीसी कार्यालय पहुंचे थे| जिसमें उन्होने खुलेआम कहा कि डर के राजनीति नहीं की जाती,विधानसभा चुनाव में पार्टी ने भितरघातियों पर डर दिखाया था| अगर विधानसभा में कार्रवाई कर देते तो आज ये स्थिति नहीं होती| साथ ही सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अब पार्टी को कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे| चुनाव के बाद अब एक बहुत बड़ी सर्जरी होगी और वो जरुरी है| इस बात को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वो पार्टी की बैठक में भी इस मुद्दे को रखेंगे| हालाकि बैठक खत्म होने के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से किसी प्रकार की बात नहीं की लेकिन उन्होने जिस प्रकार से कड़े फैसले नहीं लेने की बात कही उससे यह स्पष्ट था कि उनका इशारा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर था और वो सीधे न कह कर अप्रत्यक्ष रुप से यह आरोप लगा रहे थे कि पार्टी में डर का माहौल है इसी लिए पार्टी कड़े फैसले नहीं ले रही है|
What's Your Reaction?