वर्क-फोर्स रिसोर्स' से होगा प्रदेश में महिलाओं का विकास,मोहन सरकार ने बनाई बड़ी योजना

महिला-बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में मंत्रालय में म.प्र. वित्त एवं विकास निगम संचालक मण्डल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महिलाओं का सशक्तिकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया।निगम के माध्यम से प्रदेश के महिला वर्क-फोर्स के लिये रिसोर्स पूल तैयार किया जाएगा। निगम ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर प्रदेश की महिला वर्क-फोर्स की कौशल दक्षता का परीक्षण कर उन्हें कुशल, अर्द्ध-कुशल तथ अकुशल श्रेणी में वर्गीकृत करने का निर्देश दिया गया है। अकुशल और अर्द्ध-कुशल महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्मला भूरिया ने कहा कि म.प्र. महिला वित्त एवं विकास निगम प्रदेश के सभी विभागों में महिला वर्क-फोर्स की मांग अनुसार रिसोर्स पूल से कुशल, अकुशल और अर्द्ध-कुशल श्रेणी महिला वर्क-फोर्स को संबंधित विभाग को उपलब्ध करा सकेगा। विभिन्न विभागों से समन्वय के लिये निगम के अंतर्गत चैनल पार्टनर को सूचीबद्ध करने के लिए कहा गया है। उन्होंने दूसरे राज्यों में महिला वित्त विकास निगम की कार्य पद्धति के अध्ययन के लिये टीम भेजकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
What's Your Reaction?






