विधानसभा में चुन्नू-मुन्नू जैसे शब्दों का हुआ इस्तेमाल,कैलाश विजयवर्गीय ने कहा आप अभी मेरे सामने बच्चे हो

मध्यप्रदेश विधानसभा शुक्रवार को अनिश्चितकाल तक के लिए स्तगित कर दी गई| यह विधानसभा 19 जुलाई तक चलनी थी जिसमें कुल 14 बैठकें आहुत होनी थी लेकिन पूरे सत्र को महज पांच दिन में ही खत्म कर दिया गया| जनता के हित को ध्यान में रखते हुए विधानसभा आहुत की जाती है लेकिन जिस प्रकार से विधानसभा में राज्य सरकार के मंत्री और विधायक सवालों का जवाब देते हैं उससे यह समझ में आता है कि वो जनता और उसकी समस्या के प्रति कितने सजग हैं| बात बजट भाषण से शुरु हुई जब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट भाषण पढ़ रहे थे तब कांग्रेस के नेता सदन में विरोध कर रहे थे,इस बीच सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हूटिंग कर रहे थे| उसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने भी अपने विरोध में कोई कमीं नहीं की| इसके बाद बजट भाषण जब खत्म हो गया तो अगले दिन सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष के विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग चुन्नू-मुन्नू की तरह सदन में विवाद करते हैं| उस वक्त तो कांग्रेस के विधायकों ने किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया लेकिन शनिवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कैलाश विजयवर्गीय पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आप सदन में चुन्नू-मुन्नू जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं| उन्होने आगे कहा कि चुन्नू-मुन्नू कहां-कहां से निकलेंगे आपका इसका अंदाजा तक नहीं होगा| बात यहीं खत्म नहीं हुई उमंग सिंघार को फिर कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा कि आप अभी मेरे सामने बच्चे हो आपको अभी बहुत कुछ सीखने की जरुरत है| इस विषय पर कुछ विशेषज्ञों से बात की गई तो उनका कहना है कि कुछ सालों तक सदन में इस प्रकार से शब्द नहीं इस्तेमाल किए जाते थे| अब तो सभी मर्यादाएं तार-तार हो रही हैं| जिस प्रकार की स्थिति विधानसभा में देखने को मिल रही है उसके मुताबिक तो ऐसा लगता है कि न सिर्फ नए विधायकों को सदन की गरिमा के बारे में पढ़ने की जरुरत है बल्कि जो पुराने विधायक हैं उन्हे भी सदन की गरिमा के बारे में पढ़ने की जरुरत हो रही है| क्योंकि नए विधायक पुरानों से ही सीखते हैं और जब पुराने विधायक सदन के अंदर जनता के हित की बात करने के बजाय निकृष्ट शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो नए विधायक उनसे यही सीखेंगे और उन्हे लगेगा कि विधानसभा में इसी प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है|
What's Your Reaction?






