उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रिपरिषद की उप समिति गठित

Jun 8, 2024 - 08:13
 0  71
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रिपरिषद की उप समिति गठित
Rajendra Shukla

राज्य शासन द्वारा प्रदेश के समस्त ज़िलों में शव वाहन संचालन योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर सुझाव देने के लिए उप मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा  राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रि-परिषद् उप समिति का गठन किया गया है। समिति में नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता विभाग मंत्री विश्वास सारंग शामिल हैं।अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग इस समिति के सचिव होंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश के समस्त जिलों में शव वाहन संचालित किये जाने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा तैयार योजना को 11 मार्च 2024 को मंत्रि-परिषद् द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। समिति योजना के समस्त पहलुओं पर विचार कर अपने सुझाव देगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow