दो दिन बाद कांग्रेस खुद की शुरु करेगी कैंटीन,बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगा कम दाम में भरपेट खाना

May 22, 2024 - 16:52
 0  101
दो दिन बाद कांग्रेस खुद की शुरु करेगी कैंटीन,बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगा कम दाम में भरपेट खाना
Food Canteen

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अब अपने कार्यकर्ताओं के लिए नवाचार करने जा रही है| कांग्रेस के बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं को अब इधर-उधर खाना खाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि उन्हे प्रदेश कार्यालय की कैंटीन में ही पेट भर खाना उपलब्ध कराया जाएगा| अभी तक यह ब्यवस्था भारतीय जनता पार्टी में थी लेकिन जब से भाजपा अस्थाई रुप से आरटीओ कार्यालय में शिफ्ट हुई तब से वहां की ब्यवस्थाएं बदल गई| कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा ने एक कैंटीन का ठेका दिया है जो 70 रुपये थाली खाना देता है और उसके खाने की क्वालिटी ऐसी है कि जो एक बार खाना खा लेता है दोबारा उस कैंटीन की तरफ नहीं जाता है| कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जो कैंटीन खोली जा रही है उसमें महज 30 रुपये थाली खाना दिया जाएगा और पेट भर खाना दिया जाएगा| कांग्रेस के पदाधिकारियों का मानना है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से उनके कार्यकर्ता आते हैं और खाने के लिए उन्हे भटकना पड़ता है लिहाजा उनकी सहोलियत को देखते हुए पीसीसी की ओर से यह ब्यवस्था शुरु की जा रही है| खाने की क्वालिटी पर विशेश ध्यान भी दिया जाएगा जिससे किसी कार्यकर्ता को कोई शिकायत न होने पाए|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow