आलिया को अपनी बेटी के लिए सताता है यह डर
न्यू मॉम आलिया भट्ट (alia bhatt) इन दिनों क्लॉउड नाइन पर हैं. हो भी क्यों ना मैडम पर्सनल और प्रोफेशनल दोनो लाइफ में सफलता को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 6 नवंबर को अपने पहली बच्चे (baby girl) का वेलकम किया था. जिसके चलते अलिया का सारा ध्यान अपनी बेटी पर हैं. आलिया और रणबीर दोनों ही अपनी बच्ची का खास ध्यान रख रहे हैं. अपने मदरहुड प्लान के बारे में बात करते हुए, आलिया ने कहा था कि वह अपने बच्चे को लोगों की नज़रों में लाने को लेकर थोड़ा टेंशन में हैं और यह एक ऐसी चिंता है जिसे वह अक्सर दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करती हैं. हालांकि ‘एट द एंड ऑफ द डे’ उन्होंने इस रास्ते पर चलना चुना है और मदरहुड के टर्म में फ्यूचर कैसे सामने आएगा, इस पर उन्होंने कोई आइडिया फिक्स नहीं किया है.
What's Your Reaction?