केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद,कई वरिष्ठ नेता एमपी का करेंगे दौरा

चुनावी मोड में आ चुकी भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह से विपक्षी पार्टी को मौका नहीं देना चाहती है (lok sabha elections)। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने एमपी में अभी से केन्द्रीय नेताओं को बुलाने की लिष्ट तैयार कर ली है। लिष्ट बना कर दिल्ली भेज भी दी गई है बस अंतिम मुहर लगना बांकी है। लिष्ट में पहला नाम केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) का है जो 25 फरवरी को एमपी का दौरा करेंगे। अमित शाह का दौरा और स्थान तय हो चुका है लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी उनके दौरे को सार्वजनिक नहीं कर रही है (amit shah in mp)। पता चला है कि अभी अंतिम अनुमति मिलना बांकी है जिसके चलते अमित शाह के दौरे को भाजपा की तरफ से सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। उम्मीद है एक दो दिन में अमित शाह के दौरे को भाजपा की तरफ से आफीसियली अनाउंसमेंट किया जाएगा। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार विदानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जहां नतीजे ठीक नहीं आए थे वहीं से अमित शाह चुनावी शंखनाद करेंगे। अमित शाह के अलावा नितिन गड़करी,राजनाथ सिंह,भूपेन्द्र सिंह,अश्विनी वैष्णव और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी एमपी में दौरा प्रस्तावित है। ये वही नेता हैं जिन्होने विधानसभा चुनाव में हारी हुई बाजी को पलट कर रख दिया था। यही कारण है कि एमपी बीजेपी संगठन की तरफ से एक बार फिर इन नेताओं के एमपी में दौरे तय किए जा रहे हैं। जो पीएम मोदी की गारंटी पर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। सभी नेताओं के दौरे स्थल को भी एमपी बीजेपी की तरफ से अंतिम रुप दे दिया गया है। अंतिम अनुमति मिलते ही सभी नेताओं के दौरों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

Feb 21, 2024 - 11:19
 0  79
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद,कई वरिष्ठ नेता एमपी का करेंगे दौरा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow