आधार अपडेट होते ही दिग्विजय और कमलनाथ के क्षेत्र में बुजुर्गों की बंद हुई पेंशन, 600 रुपये प्रतिमाह मिलती थी पेंशन

Jun 19, 2024 - 08:54
 0  92
आधार अपडेट होते ही दिग्विजय और कमलनाथ के क्षेत्र में बुजुर्गों की बंद हुई पेंशन, 600 रुपये प्रतिमाह मिलती थी पेंशन

मप्र में 'इंदिरा गांधी' ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े एक लाख से अधिक बुजुर्गों को राज्य सरकार ने 600 रुपये प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन बंद कर दिया है| इन्हे अपात्र करते हुए आदेश जारी किया गया है कि अब ये बुजुर्ग खुद दोबारा आवेदन करें और साबित करें कि वे पेंशन की पात्रता रखते हैं| सामाजिक न्याय विभाग का कहना है कि आधार नंबर के मुताबिक जब नाम,आयु,लिंक और पते के साथ प्रोफाइल अपडेट की गई तो ये अपात्र हो गए| अभी तक इन्हे आयु की पुष्टि के प्रमाण पत्र,60 वर्ष से अधिक आयु,बीपीएल कार्ड और तीन फोटो के आधार पर ही मेंशन मिल जाया करती थी| अब आधार के हिसाब से इन्हे सारे दस्तावेजों के साथ दोबारा आवेदन करना होगा| जिन जिलों में सर्वाधिक बुजुर्गों की पेंशन रोकी गई है,उनमें दिग्विजय सिंह का क्षेत्र राजगढ़,कमलनाथ का छिंदवाड़ा,बालाघाट, बड़वानी,पन्ना सतना जैसे जिले शामिल हैं| भोपाल और इंदौर में भी इसका असर पड़ा है| गौरतलब है कि प्रदेशि में 56.5 लाख पेंशन धारक हैं जिन्हे हर माह 600 रुपये के रुप में पेंशन के नाम पर खाते में डाले जाते हैं| करीब 1500 पेंशन धारक ऐसे भी हैं जो सामाजिक सुरक्षा से 600 रुपये पाते हैं| अब पेशन रुकने के बाद अधिकारी भी दहशत में हैं कि पेंशन रुकने के बाद अब यह उपभोक्ता सीएम हेल्पलाइन में कहीं उनकी शिकायत दर्ज न करां दें जबकि उनका यही कहना है कि पेंशन खुद की गलतियों से रोकी गई है| कहा यह भी जा रहा है कि अगर यह सभी उपभोक्ता सभी तरह के प्रमाण पत्र पेश कर खुद को साबित कर देते हैं तो इन्हे पेंशन के साथ एरियर भी दिया जाएगा|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow