बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल की आव भगत से खुश हुए केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव
मप्र में चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय नेता एमपी में लगातार पहुंच रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) और अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के कंधे पर तो चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी है लिहाजा वो लगातार एमपी में ही रुक रहे हैं और अक्शर बीजेपी के मीडिया सेंटर में वो आते रहते हैं। इस बीच एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जब सभी लोग हैरान रह गए,दरअसल प्रदेश शह चुनाव प्रभारी अश्वनी वैष्णव ने अचानक बीजेपी मीडिया सेंटर की तारीफ कर दी और कहा कि बीजेपी मीडिया सेंटर में खाने की अच्छी चीजें मिलती हैं और आशीष अग्रवाल जी का मैनेजमेंट काफी शानदार है। दरअसल हुआ यूं कि केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता थी और प्रहलाद पटेल का सोमवार ब्रत था। तो प्रहलाद पटेल के लिए साबूदाने की खिचड़ी परोसी गई। इस दौर अश्वनी वैष्णव भी मौजूद थे हाथ में उनके जैसे ही खिचड़ी आई तो वो बीजेपी मीडिया सेंटर और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के मैनेजमेंट की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए और कई लोगों के सामने ही तारीफ कर डाली। हांलाकि यह पहला मौका नहीं है जब आशीष अग्रवाल के प्रबंधन की तारीफ हुई है इससे पहले जो भी नेता भोपाल के बीजेपी मीडिया सेंटर पहुंचा है उसने मीडिया सेंटर की ब्यवस्था देखकर जरुर तारीफ की है।

What's Your Reaction?






