मतगणना के पहले भाजपा में मंथन का दौर,सभी के कामों की होगी समीक्षा,एक जून को प्रदेश कार्यालय में होगी बैठक

May 30, 2024 - 09:12
 0  128
मतगणना के पहले भाजपा में मंथन का दौर,सभी के कामों की होगी समीक्षा,एक जून को प्रदेश कार्यालय में होगी बैठक
BJP Meeting

भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार अपने कार्यकर्ताओं को काम देती है ठीक उसी प्रकार भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के कामों का मूल्यांकन भी करती है| लोकसभा चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किस प्रकार काम किया कहां क्या कमियां रहीं उस विषय को लेकर अब बीजेपी में मंथन का दौर शुरु होने वाला है| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार भाजपा एक जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों की समीक्षा करेगी| इसमें सभी 29 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान से लेकर पार्टी के अभियान को लेकर जानकारी ली जाएगी| बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे| प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने पत्र लिख कर एक जून को होने वाली समीक्षा बैठक की जानकारी दी है| भगवानदास सबनानी ने बताया है कि चुनाव के बाद समीक्षा करने की पार्टी की परंपरा रही है| इसके लिए एक जून से पहले लोकसभा विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सभी 38 विभागों,लोकसभा प्रत्याशी,कोर कमेटी,और विधानसभा संयोजक,प्रभारी और विस्तारकों के साथ बैठक करके जानकारी लेकर प्रदेश कार्यालय आने के लिए कहा गया है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow