भोपाल पुलिस ने हाथी को किया गिरफ्तार,हाथी पर साधू को कुचलने का है आरोप

Jun 14, 2024 - 10:46
 0  169
भोपाल पुलिस ने हाथी को किया गिरफ्तार,हाथी पर साधू को कुचलने का है आरोप
MP Police

भोपाल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पुलिस ने एक हाथी को गिरफ्तार कर थाने में खड़ा कर दिया है। दरअसल मामला भोपाल के भानपुर ब्रिज के पास का है जहां एक मादा हाथी ने एक युवा साधू का सिर पैर से कुचल दिया। रात को हुई इस इटना के बाद साधू की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मादा हाथी को थाना परिसर में महावत की देखरेख में रखा है मृतक साधु सतना का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की सतना के साधुओं का दल मादा हाथी ननकी और महावत प्रमोद पाल के साथ घूमते हुए यहां पहुंचा था। रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे करीब 11 बजे साधु भूपेंद्र कुमार की नींद खुली तो देखा कि उसकी मामा 50 वर्षीय नरेन्द्र कपाड़िया हथिनी के पास पड़ा। पास जाकर देखा तो नरेन्द्र की नाक और कान से खून बह रहा था। उसका एक हाथ भी टूट गया था। हथिनी ने पैर से उस साधू का सिर कुचल दिया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साधू को अस्पताल में भर्ती कराया वहां से उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी हाथी को महावत के साथ थाने में खड़ा कर दिया। हांलाकी हथिनी के मालिक की जांच पड़ताल कर हाथिनी और उसके मालिक को छोड़ दिया गया है। पुलिस के मुताबिक महावत के पास हाथी पालने का लाइसेंस था इसलिए हथिनी और महावत को छोड़ दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow